काॅफी टेबल बुक-‘अनफोरगेटेबल हिमाचल’ का विमोचन


धर्मशाला---मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गत सायं धर्मशाला के धौलाधार होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की काॅफी टेबल बुक-‘अनफोरगेटेबल हिमाचल’ का विमोचन किया। यह पुस्तक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग का दूसरा प्रकाशन है। विभाग के पहले प्रकाशन ‘हर घर कुछ कहता है’ में शिमला शहर की विभिन्न धरोहर इमारतों के एतिहासिक पहलुओं को उजागर किया गया है जिसको राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती विद्या स्टोक्स, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री खिमी राम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कौल सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर, पूर्व पर्यटन मंत्री श्री विजय सिंह मनकोटिया, मुख्य सचिव श्रीमती राजवंत संधू, पुलिस महानिदेशक डा. डी.एस मन्हास, प्रधान पर्यटन सचिव श्रीमती मनीषा नंदा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस प्रकाशन के लिए पर्यटन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इससे विश्व भर के पर्यटक प्रदेश के विभिन्न स्थानों का दौरा करने के लिए आकर्षित होंगे। हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने अपार प्राकृतिक सौंदर्य से नवाजा है और हर कोई यहां आकर प्रकृति की गोद में फुर्सत के पल बिताना चाहता है। उन्होंने कहा कि विभाग के पहले प्रकाशन ‘हर घर कुछ कहता है’ को उन लोगों ने खूब पसंद किया है जो राजधानी शिमला के धरोहर भवनों का इतिहास जानने के लिए उत्सुक हैं। यही नहीं, विदेशा में रह रहे उन लोगों ने भी इस पुस्तक में गहरी रुचि दिखाई है, जो कभी शिमला में पले और पढ़े। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पर्यटकों के लिए गुणात्मक सेवाएं एवं अधोसंरचना प्रदान करने के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल आंका गया है।

प्रो. धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने तथा यहां उनके ठहराव की अवधि बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। एक प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने ने शिमला के जाखू में भगवान हनुमान की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की है, जहां पर मान्यता अनुसार भगवान हनुमान ने संजीवनी बूटी लंका ले जाते समय विश्राम किया था। शिमला के माॅल रोड पर हाल ही में झांसी की रानी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो यहां आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का नया केन्द्र बनी है। प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को पर्यटन विकास की दिशा में अग्रणी बनाने के लिए प्रयासरत है, ताकि पर्यटन को प्रोत्साहन के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोज़गार के पर्याप्त अवसर भी मिल सकें। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर शिमला निवासी श्री विकास गोयल, जो अब सिंगापुर में रह रहे हैं, की तरफ से श्री वीरेन्द्र ने ‘हर घर कुछ कहता है’ पुस्तक के लिए कृतज्ञता स्वरूप 5 लाख रुपये का चेक भंेट किया, क्योंकि इस पुस्तक से उनकी शिमला की पुरानी यादें ताज़ा हुई हैं।उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री किशन कपूर ने इस महत्वपूर्ण प्रकाशन का विमोचन धर्मशाला से करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक राज्य में पर्यटन क्षेत्र को और प्रोत्साहन देने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा टूरिज़्म सर्किट का कार्यान्वयन 70 करोड़ रुपये से किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में गुणात्मक अधोसंरचनात्मक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। कांगड़ा जिला को हैली टैक्सी नेटवर्क में शामिल करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

प्रधान सचिव, पर्यटन श्रीमती मनीषा नंदा ने ‘अनफोरगेटेबल हिमाचल’ प्रकाशन के विमोचन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री व अन्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने पर्यटन विकास के लिए राज्य द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों तथा भावी पर्यटन योजनाओं की जानकारी दी। कांगड़ा के उपायुक्त श्री आर.एस. गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग की पहल से इस काॅफी टेबल बुक में वर्णित स्थानों के प्रचार में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि अनछुए पर्यटक स्थलों की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश में इस क्षेत्र को नए आयाम मिलेंगे।

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक डाॅ. अरुण शर्मा ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस पुस्तक के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में प्रदेश में पर्यटन से जुड़े पहलुओं का अनूठे और आकर्षक तौर से प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में कुल 180 पृष्ठ और पाठ्य से जुड़े 300 सुंदर चित्र संकलित हैं। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को इन्क्रैडिबल इंडिया ब्रेंड इमेज के अंतर्गत प्रस्तुत किया जा रहा है, ताकि हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय पर्यटन परिप्रेक्ष्य में उभाारा जा सके। इसमें हिमाचल प्रदेश का वृहद् परिचय, इसके पर्यटक गंतव्यों एवं स्थलों, अनछुए पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, मेलों, उत्सवों, साहसिक गतिविधियों के स्थल और अन्य पर्यटन गतिविधियों की जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह पुस्तक महत्वपूर्ण भमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ वर्षांे में राज्य सकल घरेलू उत्पाद में प्रदेश के पर्यटन हिस्से को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के लिए प्रयासरत हैं।

काबिना मंत्री, विधायक गण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विभिन्न बोर्डों व निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, प्रधान सचिव, सचिव, विभिन्न विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Posted by BIJENDER SHARMA on 8:41 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for काॅफी टेबल बुक-‘अनफोरगेटेबल हिमाचल’ का विमोचन

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery