‘बेटी है अनमोल’ योजना
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भ्रूण हत्या और लिंगानुपात संतुलन के बारे में लोगों को जागरुक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वाकांक्षी ‘बेटी है अनमोल’ योजना आरंभ की है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ एवं मज़बूत समाज के निर्माण के लिए कन्या भू्रण हत्या रोकना और लिंगानुपात में संतुलन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को एचआईवी/एड्स के बारे में शिक्षित करने के लिए सरकार प्रयासरत है, क्योंकि यह एक ला-ईलाज बीमारी है, जिससे विश्व भर में काफी संख्या में लोगों की मृत्यु हो रही है।
प्रो. धूमल ने कहा कि राज्य में जागरुकता कार्यक्रमों के संचालन और इस भयावह रोग से लोगों, विशेषकर युवाओं को शिक्षित करने के लिए एड्स नियंत्रण सोसायटी स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में एड्स के बारे में व्यापक जागरुकता उत्पन्न करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को इस बीमारी का शिकार होने से बचाया जा सके। एड्स जैसी सामाजिक समस्याओं के बारे में लोगों को शिक्षित करने की पहल के लिए उन्होंने श्री चन्द्रभान बाबला के प्रयासों की सराहना की।
कांगड़ा जिला के पालमपुर उप-मंडल के अंतर्गत ठाकुरद्वारा गांव के श्री चन्द्रभान बाबला ने ‘बेटी है अनमोल’ विषय पर तैयार किया गया 60ग्3 फुट लम्बा पोस्टर गत सायं तपोवन विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री को भेंट किया, जिसमें भ्रूण हत्या और राज्य के कुछ क्षेत्रों में घटते लिंगानुपात के बारे में लोगों को संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स को लेकर व्यापक जागरुकता के लिए वह 101 कि.मी. लम्बा बैनर भी तैयार कर रहे हैं जिस पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, विशेषकर विभिन्न देशों के युवा हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि 101 कि.मी. लम्बा यह बैनर विश्व रिकार्ड होगा।
उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक श्री खिमी राम शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर उपस्थित थे।




