दलाईलामा ने आज विधानसभा के सदस्यों के सम्मान में नाश्ते का आयोजन किया
मैकलोडगंज---महामहिम दलाईलामा ने आज अपने आवास मैकलोडगंज में राज्य सरकार तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्यों के सम्मान में नाश्ते का आयोजन किया। आजकल धर्मशाला के समीप तपोवन में राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए महामहिम दलाईलामा ने कहा कि गत 50 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की जनता और सरकार द्वारा उन्हें और तिब्बतियों को दिए गए सम्मान और प्रेम के लिए वे उनके कृतज्ञ हैं। उन्होंने ने कहा कि इतने लम्बे समय से दोनों समुदाय मैत्रीभाव के साथ रह रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में निर्वासित जीवन व्यतीत करते समय उन्हें ऐसा आभास होता है कि वे अपने घर पर हैं। भारत-तिब्बत संबंध शताब्दियों पुराने हंै, क्योंकि तिब्बत का हिमाचल प्रदेश के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है और हिमाचल और तिब्बत के मध्य व्यापारिक, सांस्कृतिक और अन्य संबंध रहे हंै। उन्होंने कहा कि तिब्बत में बुद्ध धर्म का प्रचार भारत से हिमाचल प्रदेश के माध्यम से हुआ, क्योंकि सभी प्रमुख बौद्ध प्रचारक हिमाचल से होकर तिब्बत आए और इनमें से 2 बौद्ध भिक्षु हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखते थे। निर्वासित तिब्बत सरकार ने भारत में रहते हुए सही मायनों में लोकतांत्रिक क्रियाकलाप को आत्मसात् किया। उन्होंने ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तथा यहां के लोगों का तिब्बत वासियों के दिलों में विशेष स्थान है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निर्वासित तिब्बत सरकार एवं तिब्बतियों को दी जा रही सभी प्रकार की सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि महामहिम दलाईलामा का आशीर्वाद प्राप्त करने का यह उनके और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए विशेष अवसर है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में महामहिम दलाईलामा की उपस्थिति ही हिमाचलवासियों के लिए आशीर्वाद है। उन्होंने महामहिम दलाईलामा को साक्षात बुद्ध की उपाधि देते हुए कहा कि उनके अनुयायी पूरे विश्व में हैं और उन्हें शांति का दूत माना जाता है तथा उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है, जोकि विशिष्ट उपलब्धि है। हिमाचल प्रदेश के तिब्बत के साथ सदियों पुराने संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्वासित तिब्बत सरकार को सुचारु कार्य के लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान की है। उन्होंने महामहिम दलाईलामा को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी राज्य सरकार निर्वासित तिब्बत सरकार को सभी सकारात्मक कार्यों के लिए सहयोग प्रदान करती रहेगी। उन्होंने इस अवसर पर महामहिम दलाईलामा को एक स्मारिका भी भेंट की।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती विद्या स्टोक्स ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और महामहिम दलाईलामा का आभार व्यक्त किया। निर्वासित तिब्बति संसद की उपाध्यक्ष श्रीमती डोलमा गयारी ने मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और गत 50 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री तुलसी राम शर्मा, उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री आर.आर. कौंडल, राज्य विधानसभा के सदस्य, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, उपायुक्त श्री आर.एस. गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री दिलजीत ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।




