खनियारा पंचायत के वार्ड पंच आरक्षण में संषोधन
सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए रिहर्सल का आयोजन
धर्मषाला, 8 दिसम्बर - पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृश्टिगत खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय रैत में आज तहसीलदार, षाहपुर बालकिषन, खण्ड विकास अधिकारी योगिंद्र और पंचायत निरीक्षक कुलदीप द्वारा 60 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाकर उन्हें नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया हेतु गतंव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिशद् के पद के लिए 10, 13, और 14 दिसम्बर, 2010 को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे, जिसके उपरान्त 15 दिसम्बर नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापिस लेने के लिये 18 दिसम्बर सायं 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
---000---
खनियारा पंचायत के वार्ड पंच आरक्षण में संषोधन
धर्मषाला, 8 दिसम्बर- उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकरी, कांगड़ा, श्री आर.एस.गुप्ता ने जानकारी दी कि धर्मषाला के विकास खण्ड के ग्राम पंचायत के वार्डों का परिसीमन की अधिसूचना में आंषिक संषोधन करते हुए ग्राम पंचायत खनियारा के वार्ड नं0-2 जोकि पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था, को अब सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है तथा वार्ड न0-11 जिसे पूर्व अधिसूचना में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था, को अब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।
---000---




