मल्टी स्पैषिलिटी सर्जिकल कैंप आयोजित
मल्टी स्पैषिलिटी सर्जिकल कैंप आयोजित
धर्मषाला, 08 दिसंबरः देहरा उपमंडल में राश्ट्रीय ग्रामीण मिषन भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टांडा मैडीकल कालेज के विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा 6 से 10 दिसम्बर तक मल्टी स्पेषलिटी सर्जिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज तीसरे दिन 1500 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
डा0 अनिल महाजन, वरिश्ठ चिकित्सा अधिकारी, देहरा ने बताया कि षिविर में अब तक आंखों के 11 रोगियों के आपे्रषन, स्त्री रोगों के 9 तथा सामान्य सर्जरी के 15 सफल आप्रेषन किए गए। इसके अतिरिक्त 175 मरीजों का एक्सरे, 96 की ईसीजी तथा 150 मरीजों का अल्ट्रासाऊंड किया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि इस षिविर में टांडा मैडीकल कालेज के स्त्री रोग, मैडीसन, सर्जरी, षिषु रोग तथा नेत्र रोग के 13 विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच व आप्रेषन किये जा रहे हैं।




