जिला परिशद वार्ड के चुनाव के लिए 38 ने भरे नामांकन
जिला परिशद वार्ड के चुनाव के लिए 38 ने भरे नामांकन
धर्मषाला, 10 दिसम्बर- कांगड़ा जिला में जिला परिशद सदस्यों के चुनाव के लिए पहले दिन 38 प्रत्याषियों ने संबंधित उपमंडल निर्वाचक अधिकारियों के समक्ष नामांकन दाखिल किए। सबसे ज्यादा पालमपुर उपमंडल में ग्यारह प्रत्याषियों ने विभिन्न वार्डों से नामांकन पत्र दाखिल किए। यह जानकारी उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी, कांगड़ा, श्री आरएस गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा में एक, धर्मषाला में छह, रैत में तीन, इंदौरा में तीन, बैजनाथ में चार, देहरा में पांच , पालमपुर में ग्यारह, ज्वाली में पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उन्होंने बताया कि पालमपुर उपमण्डल में 9 वार्डों के लिए 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें वार्ड-16 कलुण्ड (सामान्य वर्ग) श्री यषपाल वालिया, कपूर चंद व विक्रम कुमार , वार्ड नं-17 घुग्घर (सामान्य वर्ग) श्री खजोथ सिंह व आत्मा राम, वार्ड -18 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित के लिए श्री अमर सिंह व श्री संतोश कुमार, वार्ड-23 कोठी पाहड़ा समान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित के लिए श्रीमती उर्मिला भुरिया, वार्ड-28 भवारना (सामान्य वर्ग) से बलजीत सिंह और ज्वाला प्रषाद, वार्ड-30 नौरा सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित के लिए मनभरी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
धर्मषाला उपमंडल में वार्ड नंबर दस खनियारा में हरभजन सिंह, उत्तम चंद और पवन ने नामांकन दाखिल किए जबकि वार्ड नंबर नौ दाड़ी में धनी राम अवष्थी, ऋशु वत्स और जसवीर कौषल ने नामांकन दाखिल किए।
रैत में वार्ड नंबर 37 षाहपुर के लिए संतोश कुमारी और सलोचना देवी और वार्ड नंबर सात चड़ी से सुरेंद्र कपूर ने नामांकन पत्र भरा।
नूरपुर उपमंडल में वार्ड नंबर 55 इंदपुर में श्री अष्वनी कुमार, वार्ड 53 गंगथ से एसएस पठानिया, वार्ड नंबर एक षेखूपुरा से रीता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि कांगड़ा उपमंडल में वार्ड नंबर 12 हलेड़ कलां से श्री जगदीष ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
देहरा उपमंडल में वार्ड नंबर 33 टिहरी से निषा षर्मा, वार्ड नंबर 38 सिहोरपाईं से मंजू बाला, वार्ड नंबर 40 हरिपुर से जोगिंद्र चैधरी तथा वार्ड नंबर 42 परागपुर से विजय कुमार सहित वार्ड नंबर 48 रिहड़ी कुठेड़ा से धर्मपाल षर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
श्री गुप्ता ने पंचायती राज चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिशद सदस्यों के पद के लिए 13 और 14 दिसंबर को भी प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। 15 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 18 दिसंबर को सांय तीन बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।
---00000----




