केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद 24 नवंबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल कांगड़ा (टांडा) में

काँगड़ा ----केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद 24 नवंबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल कांगड़ा (टांडा) में मल्टीस्पेश्यलिटी भवन की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव बिंदल, आईपीएच मंत्री रविन्द्र रवि, उद्योग मंत्री किशन कपूर, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी सहित स्थानीय विधायक जीएस बाली भी उपस्थित होंगे।उन्होंने बताया कि मल्टीस्पेश्यलिटी भवन में सीटीवीएस, कार्डियोलॉजी, ऑनकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफरोलॉजी एवं न्यूरो सर्जरी के विभाग होंगे।  मल्टीस्पेश्यलिटी भवन के निर्माण पर 150 करोड़ पर खर्च किए जा रहे है। इसमें से 125 करोड़ केंद्र सरकार व 25 करोड़ रुपये हिमाचल सरकार खर्च करेगी।  डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में छह विषयों पर सुपर स्पेश्यलिटी सुविधाएं मिलेंगी।  इससे कांगड़ा, चंबा व हमीरपुर की जनता को काफी फायदा । सभी सुपर स्पेश्यलिटी विषयों में दो सीटें होंगी। इस तरह से छह विषयों में कुल 12 सुपर स्पेश्यलिटी सीटें होंगी। आने वाले समय में हिमाचल में प्रति वर्ष 465 के करीब एमबीबीएस डॉ. विभिन्न मेडिकल संस्थानों से निकलेंगे। इससे न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी डाक्टरों की कमी दूर होगी। डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए मंडी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जोरों पर है। इसके अलावा पालमपुर व सोलन में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रगति पर है। हमीरपुर, सिरमौर व ऊना तीनों जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने के लिए लेटर ऑफ इंनेंट जारी किया गया है।

Posted by BIJENDER SHARMA on 7:10 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद 24 नवंबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल कांगड़ा (टांडा) में

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery