डोगरा रेजिमेंट केंद्र की पुनस्र्थापना के लिए ऊना जिले के बंगाणा में 250 एकड़ भूमि देने की पेशकश

हिमाचल सरकार ने डोगरा रेजिमेंट केंद्र की पुनस्र्थापना के लिए ऊना जिले के बंगाणा में 250 एकड़ भूमि देने की पेशकश की है, ताकि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से इस केंद्र को हिमाचल में स्थानान्तरित किया जा सके। इस केंद्र के हिमाचल में स्थानातरित होने से प्रदेश के सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय सुरक्षा मंत्री को लिखे पत्र में डोगरा रेजिमेंट केंद्र को हिमाचल में स्थापित करने के लिए हरसंभव सहायता व प्रशिक्षण के लिए उचित भूमि देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह केंद्र सैनिकों के प्रशिक्षण व कार्यदक्षता में वृद्धि के लिए उपयुक्त साबित होगा। यहां जारी बयान में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के उपरांत प्रथम सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार, परमवीर चक्र भी हिमाचल के वीर सैनिक मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था। कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत व हवलदार संजय कुमार को कारगिल युद्ध के दौरान साहस परिचय के लिए परमवीर चक्र प्रदान किए गए। डोगरा रेजिमेंट में अधिकाश सैनिक हिमाचल के हैं व प्रदेश की सीमा के साथ लगते जम्मू-कश्मीर राज्य से भी इस रेजिमेंट में काफी सैनिक हैं। हिमाचल में डोगरा रेजिमेंट सेंटर की स्थापना के उपरांत भूतपूर्व सैनिकों को सेवानिवृत्ति लाभ भी आसानी से मिल पाएगा। उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि डोगरा रेजिमेंट के अधिकारियों को चयनित स्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जाएं। इस केंद्र के पुनस्र्थापन से सैनिकों को अपने प्रशिक्षण के लिए उचित माहौल मिलेगा।

Posted by BIJENDER SHARMA on 6:54 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for डोगरा रेजिमेंट केंद्र की पुनस्र्थापना के लिए ऊना जिले के बंगाणा में 250 एकड़ भूमि देने की पेशकश

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery