ज्वालामुखी हल्के के लुथान सुधन्गल गांव की ओर सरकारी नजरे इनायत अभी दरकार

ज्वालामुखी हल्के के लुथान सुधन्गल गांव की ओर सरकारी नजरे इनायत अभी दरकार
ज्वालामुखी 22 दिसंबर (बिजेन्दर) । ज्वालामुखी हल्के के लुथान सुधन्गल गांव की ओर सरकारी नजरे इनायत अभी दरकार है । यही वजह है कि इलाका अभी भी कई समस्याओं से जूझ रहा है । बरसात के दिनों में यह गांव शेष क्षेत्र से कट जाता है । चूंकि यहां जाने वाला रास्ता बन्द हो जाता है । लोग बदलते युग में आज भी नाव में ब्याास नदी का दरिया पार कर यहां पहूंचते हैं दूसरा रास्ता सिल्ह होकर आता है । यह लम्बा है । सुधन्गल - चुकाठ सडक़ पर पुल बनने से कुछ आस बंधी है लेकिन यह सडक़ कच्ची है । लोग ब्यास नदी पर बैली ब्रिज बनाने की मांग अरसे से करते आ रहे हैं । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई । सुधन्गल के लोग सरकारी उपेक्षा के शिकार हैं । ग्रामीण अपने स्कूल जो मिडल है के स्तरोन्नत करने की मांग भी कर रहे हैं । चूंकि उन्हें अपनी लड़कियों को पढ़ाने के लिए नादौन भेजना पड़ता है । कई बार लड़कियां बीच अधर में ही पढ़ाई छोड़ जाती हैं । ग्रामीण भगवान दास ने बताया कि स्कूल से लेकर दरई मुहल्ला तक सडक़ अभी कच्ची है उसे पक्का किया जाए व इलाके के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं । उन्हें तीसरे दिन पानी मिलता है । उन्होंने सिल्ह सिंचाई योजना जल्द शुरू करने की भी मांग की । भाजपा नेता धनी राम ने बताया कि भाजपा शासनकाल में सुधन्गल की काया पलटने के लिए कई गम्भीर प्रयास हुए । लेकिन कई समस्याओं का निराकरण करना अभी बाकी है । वह चाहते हैं कि सरकार यहां जल्द बैली ब्रिज बनाए । ग्रामीण बरसात के तीन माह शेष क्षेत्र से कटे रहते हैं ।

Posted by BIJENDER SHARMA on 8:00 PM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for ज्वालामुखी हल्के के लुथान सुधन्गल गांव की ओर सरकारी नजरे इनायत अभी दरकार

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery