शेन वार्न के साथ चुंबन लेते हुए कैमरे में कैद....




आस्ट्रेलिया के चर्चित लेग स्पिनर शेन वार्न के साथ चुंबन लेते हुए कैमरे में कैद की गई ब्रितानी मॉडल-अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने आज सफाई दी कि वह तथा उनके पति अरूण नायर कुछ महीने पहले अलग हो गए हैं और इस अलगाव की जानकारी परिवार वालों तथा मित्रों को है। हर्ले ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘आज का दिन अच्छा नहीं रहा .. मैं औपचारिक रूप से बताना चाहती हूं कि मेरे पति अरूण और मैं कुछ महीने पहले अलग हो गए हैं..हमारे नजदीकी परिजनों और मित्रों को इसकी जानकारी है।’ इससे पहले ब्रितानी टेबलायड न्यूज ऑफ द वल्र्ड ने ‘आस्टिन पावर्स’ की स्टार हर्ले और महिलाओं के साथ अपने रिश्तों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले क्रिकेटर वार्न की चुंबन लेती तस्वीरें प्रकाशित की थीं। इसके बाद हर्ले और उनके भारतीय पति अरूण नायर के बीच शादी के टूटने की अटकलें लगने लगी थी। समाचार पत्र ने दावा किया कि इस सप्ताह हर्ले ने वार्न के साथ लंदन के एक होटल में दो रातें बिताईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ‘प्रेमी’ जोड़े को सके नो हाना रेस्टोरेंट के बाहर चुंबन लेते कैमरे में कैद किया गया। गौरतलब है कि हर्ले ने वर्ष 2007 में भारतीय व्यवसाई अरूण नायर के साथ शाही अंदाज में शादी की थी। उनके शादी के भव्य कार्यक्रम लंदन और राजस्थान में आयोजित किए गए थे। यह जोड़ा ट्विटर पर अक्सर प्रेमभरे संदेशों का आदान-प्रदान करता है।
लिज का किस्‍सा

हर्ले के जीवन में आमतौर पर उतार चढ़ाव आते रहे, लेकिन एक व्यक्ति जो सभी परिस्थितियों में किसी न किसी रूप में हर्ले से जुड़ा रहा, वह था ह्यू ग्रांट। इन दोनों की मुलाकात 1987 में हुई लेकिन 13 साल साथ रहने के बाद वे 2000 में अलग-अलग हो गए। हालांकि 1995 में ग्रांट को अमेरिका की एक महिला डिविन ब्राउन से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन लिज से ग्रांट से संबंध कायम रहे।

2000 में दोनों के संबंध बिगड़ने के बाद लिज ने कहा कि ह्यू मुझे हमेशा पसंद है, लेकिन मैं यह नहीं कह सकती कि क्या वह मेरे जीवन में आया सबसे सही व्यक्ति है। इसके बाद लिज का नाम अमेरिका के अरबपति टेडी फ्रोस्टमैन और कैमरामेन सांता डी ओराजिया के साथ भी जुड़ा। लिज के माफिया डॉन डॉनी शेक्स और माइक जैगर के साथ भी गहरे ताल्लुकात थे। इसके बाद लिज के संबंध स्टीव बिंग, बास्केटबॉल स्टार स्टीवन नेश और मैथ्यू पैरी के साथ भी रहे।

लिज ने बाद में स्टीव बिंग से दोबारा संबंध जोड़े लेकिन उनके बेटे दमियन के पैदा होने के बाद उनका फिर अलगाव हो गया। अरुण नायर से लिज का इश्क 2002 में शुरु हुआ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में हैं। लंदन के अखबारों में मॉडल लिज हर्ले के साथ उनकी आपत्तिजनक परिस्थितियों में तस्वीरें छपी हैं। हर्ले तीन वर्ष पूर्व भारतीय उद्योगपति अरूण नायर से शादी कर चुकी हैं।

ब्रिटेन के अखबार 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' के अनुसार, 41 वर्षीय वॉर्न ने 45 वर्षीय हर्ले के साथ लंदन के स्विस साउथ केनसिंगटन स्थित बेंटले होटल में दूसरे एडिलेड टेस्ट के बाद दो रातें बिताई। वॉर्न ने इसके लिए होटल को 2800 अमेरिकी डॉलर भी दिए।

अखबार ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया है, "दोनों एक दूसरे से प्रेमी जोड़े की तरह बर्ताव कर रहे थे।"

हाल के दिनों में दोनों के सम्बंधों को लेकर मीडिया जगत में खासी चर्चा चल रही थी। दोनों ट्वीटर के जरिए एक दूसरे को संदेश भी भेजा करते थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 में वॉर्न को ऐसी ही हरकतों के कारण आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की उपकप्तानी गंवानी पड़ी थी। यही नहीं दो साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने से भी वह वंचित रह गए थे

Posted by BIJENDER SHARMA on 10:23 PM. Filed under , , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for शेन वार्न के साथ चुंबन लेते हुए कैमरे में कैद....

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery