चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय शहरी निकायों के 28 दिसम्बर, 30 दिसम्बर, 2010 तथा 1 जनवरी, 2011 को होने वाले चुनावों के लिए पंचायत समिति, खंड एवं नगर पंचायत तथा नगर परिषद स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री शरभ चंद्र नेगी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आयोग ने जिला बिलासपुर के बिलासपुर और नयना देवी नगर परिषद के लिए श्रीमती पूर्णिमा चैहान, निदेशक शहरी विकास एवं नगर नियोजन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। घुमारवीं नगर परिषद तथा तलाई नगर पंचायत के लिए श्री राकेश कुमार शर्मा, विशेष सचिव, बागवानी एवं कृषि को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा में तीसा एवं सलूणी विकास खंड के लिए श्री के.एस. धीमान जिला कार्यक्रम अधिकारी (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) कांगड़ा को, चम्बा नगर परिषद तथा मैहला विकास खंड के लिए श्री कुल प्रकाश, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नूरपुर जिला कांगड़ा को, डलहौज़ी नगर परिषद तथा चुवाड़ी नगर पंचायत के लिए श्री राजेन्द्र सिंह नेगी, विशेष सचिव शिक्षा को और भरमौर विकास खंड के लिए श्री अर्जुन सिंह सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं, चंबा को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।

सचिव ने कहा कि हमीरपुर नगर परिषद तथा सुजानपुर टिहरा नगर पंचायत के लिए श्री राजीव कुमार शंकर, निदेशक हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान को, भोरंज एवं बमसन विकास खंड के लिए श्री एच.एस.डोगरा, परियोजना निदेशक स्वां परियोजना, ऊना को और नादौन नगर पंचायत तथा भोटा नगर पंचायत के लिए श्री आर.एस. पटियाल वन मंडलाधिकारी ऊना को पर्यवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू नगर परिषद तथा भंुतर नगर पंचायत के लिए श्री आनंद कुमार सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं कुल्लू को, मनाली नगर परिषद के लिए श्री अजय श्रीवास्तव, निदेशक जीएचएनपी, शमशी जिला कुल्लू को, निरमंड विकास खंड के लिए श्री जी.के. शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू तथा बंजार नगर पंचायत और आनी विकास खंड के लिए श्री बी.एस. राणा, वन मंडलाधिकारी (वन्य प्राणी) कुल्लू को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

श्री एस.सी. नेगी ने कहा कि जिला कांगड़ा में पालमपुर नगर परिषद एवं पंचरुखी तथा बैजनाथ विकास खंड के लिए श्री देवदत्त शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, उच्च शिक्षा को, कांगड़ा नगर परिषद के लिए श्री सुरेश कुमार रांगड़ा, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं धर्मशाला को, भवारना एवं लम्बागांव विकास खंड के लिए श्री बलवीर चंद ब
(उत्तर) हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त विकास निगम धर्मशाला, जिला कांगड़ा को, फतेहपुर एवं नगरोटा सूरियां विकास खंडों के लिए श्री समीर रस्तोगी, अरण्यपाल (वन्य प्राणी) धर्मशाला, जिला कांगड़ा को, नूरपुर नगर पंचायत तथा इंदौरा विकास खण्ड के लिए श्री जी.आर साहिबी, अरण्यपाल (लोक निर्माण) शिमला को, नगरोटा बगवां नगर परिषद तथा सुलह विकास खण्ड के लिए श्री सी.एस. सिंह, अरण्यपाल (एमआईएस) शिमला को और धर्मशाला नगर परिषद तथा रैत विकास खण्ड के लिए श्री एम. नारायणाप्पा, आरपीडी, एमएचडब्ल्यूडीपी बिलासपुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला मण्डी में सिराज एवं गोहर विकास खंड के लिए श्री एच.के. शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (निदेशालय) को, सरकाघाट नगर पंचायत तथा धर्मपुर विकास खंड के लिए श्री आर.पी. चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी (निदेशालय) को, जोगिन्द्रनगर नगर पंचायत के लिए श्री आर.एस. गुलेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बीएलपी) को, मण्डी नगर परिषद तथा रिवालसर नगर पंचायत के लिए श्री संजीव भटनागर, अतिरिक्त निदेशक (पंचायत) को, करसोग विकास खंड के लिए श्री यू.एस. दिप्टा, वन मंडलाधिकारी (उड़नदस्ता) शिमला को और सुंदरनगर नगर परिषद तथा बल्ह विकासखंड के लिए श्री विनोद गोयल, अतिरिक्त सचिव हिमाचल प्रदेश पिछड़ा श्रेणी आयोग शिमला को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।

सचिव ने कहा कि जिला शिमला की सुन्नी नगर पंचायत तथा बसंतपुर विकास खंड के लिए श्री अभिषेक जैन, विशेष सचिव (एलईपी एवं उद्योग) को, ठियोग नगर परिषद और नारकंडा नगर पंचायत के लिए श्री जे.सी. चैहान, आयुक्त विभागीय जांच को, रामपुर नगर परिषद तथा ननखड़ी विकासखंड के लिए श्री कमल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक भू-अभिलेख को, चैपाल नगर पंचायत के लिए श्री राकेश सूद, अरण्यपाल (वन्य प्राणी) शिमला को, कोटखाई नगर पंचायत तथा जुब्बल नगर पंचायत के लिए श्री बेलीराम कौंडल, संयुक्त सचिव (हि.प्र. लोक सेवा आयोग) को, रोहड़ू नगर परिषद तथा चैहारा विकास खंड के लिए डाॅ. संदीप भटनागर, विशेष सचिव (शिक्षा) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में नाहन नगर परिषद तथा संगड़ाह विकास खंड के लिए डाॅ. जी.आर. भारती, संयुक्त सचिव (एस.डब्ल्यू.डी, प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं एफ.ए.) को पांवटा साहिब नगर परिषद तथा शिलाई विकास खंड के लिए श्री रत्न सिंह, निदेशक भू-अभिलेख को, राजगढ़ नगर पंचायत तथा पच्छाद विकास खंड के लिए श्री एस.एस. नेगी, कार्यालय प्रधान मुख्य अरण्यपाल, शिमला को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। ऊना जिला में गगरेट नगर पंचायत तथा दौलतपुर नगर पंचायत के लिए श्री ओ.पी. सोलंकी, वन मंडलाधिकारी (वन्य प्राणी), नूरपुर जिला कांगड़ा को, ऊना नगर परिषद तथा मेहतपुर नगर पंचायत के लिए श्री रणवीर सिंह
राणा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा को तथा संतोषगढ़ नगर पंचायत के लिए श्री हुक्म सिंह ठाकुर, भू-अर्जन अधिकारी, राज्य लोक निर्माण विभाग को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि सोलन नगर परिषद तथा कण्डाघाट विकास खंड के लिए मीरा मोहंती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण) बद्दी जिला सोलन को, अर्की नगर पंचायत के लिए श्री अनिल ठाकुर, वन मंडलाधिकारी सोलन को, नालागढ़ एवं बद्दी नगर परिषद के लिए श्री मोहन चैहान, विशेष सचिव (लोक निर्माण/सहकारी/शहरी विकास) को तथा परवाणु नगर परिषद के लिए श्री बीर सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पंजीयक, सहकारी सभाएं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि लाहौल एवं स्पीति जिले में काज़ा विकास खंड के लिए श्री भरत सिंह, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं, रिकांगपिओ, जिला किन्नौर को तथा किन्नौर जिले में कल्पा एवं पूह विकास खंड के लिए श्री प्रदीप कुमार, डी.एम, एस.एफ. सी. रामपुर, जिला शिमला को और निचार विकासखंड के लिए श्री रमेश कुमार माल्टा, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं मुख्यालय को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

Posted by BIJENDER SHARMA on 5:31 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery