भाजपा राष्ट्रीय विषयों पर रणनीति जम्मू व कश्मीर में 23 दिसंबर को बनाएगी
धर्मशाला -- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय विषयों पर रणनीति जम्मू व कश्मीर में 23 दिसंबर को बनाएगी। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में भाजपा बड़ी रैली आयोजित करेगी और इसमें करीब पचास हजार लोग शामिल होंगे। वह बुधवार को धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर मामले को काफी पहले से उठाती आई है जबकि कांग्रेस इसे सुलझाने के बजाए उलझाने में जुटी है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के एक मंत्री ने कहा कि जेएंडके को आजादी दे देनी चाहिए और इसे अलग राज्य बना देना चाहिए। नड्डा ने कहा कि भाजपा ने इस मामले को अब गंभीरता से लिया है। उन्होंने ने कहा कि जेएंडके देश का अभिन्न अंग है और इसेदेश से अलग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या और राष्ट्रीय विषयों पर नीति निर्धारण के लिए भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक जम्मू कश्मीर में 23 दिसंबर को होगी। बैठक में लालकृष्ण आडवानी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, आहलुवालिया व मुंडे के अलावा सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। बैठक राष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर केंद्रीत होगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विषयों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर हिमाचल से ज्यादा कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री व अन्य नेता बैठक में भाग लेंगे




