अमर उजाला के संपादकों की बैठक

अमर उजाला प्रबंधन अखबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने सभी संपादकीय प्रभारियों की एक बैठक का आयोजन करने जा रहा है। यह बैठक उत्तराखंड के राजाजी पार्क में बुलाई गई है। बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होगी तथा इस बैठक का नाम उड़ान रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमर उजाला प्रबंधन अपने संपादकीय प्रभारियों की 2010 की अंतिम बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में करने जा रहा है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें अखबार का आईपीओ (जो आने वाला है और जिसके लिए प्रबंधन काफी जोरशोर से जुटा हुआ है) कंटेंट, लेआउट और बेहतर प्रबंधन पर चर्चा होगी। साथ इस बात पर खास जोर दिया जाएगा कि अखबार को आगे बढाने के लिए और क्या किया जाए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में सभी प्रभारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक आंतरिक मेल जारी कर दिया गया है जिससे उस समय कोई भी प्रभारी अनुपस्थित न हो सके। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि यदि आईपीओ सफल रहता है कि तो किन किन प्रदेशों में अखबार को और बढाया जाए।

आपको बता दें कि संपादकीय की बैठक से पहले मार्केटिंग की भी बैठक होने जा रही है। जिसका नाम जोश रखा गया है। इस बैठक में अगले सत्र की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

Posted by BIJENDER SHARMA on 4:25 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for अमर उजाला के संपादकों की बैठक

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery