अमन कचरू

धर्मशाला, राज्य महिला आयोग ने डॉ. राजेन्द्र प्रशाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा में घटी एक अन्य घटना की रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के अनुसार अमन काचरू के कमरे में रह रहे एक अन्य छात्र आशीष सकलानी ने कॉलेज की कुछ छात्राओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। जिसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की गई है। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर इस शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, और सम्बधित छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कॉलेज प्रशासन अमन काचरू केस के बाद काफी सतर्कता बरत रहा है, और किसी भी प्रकार की चूक से बचना चाहता है, यही वजह है कि कॉलेज प्रशासन ने कोई समय गवाए इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है।
प्रारंभिक जांच में समिति ने ये पाया है कि आशीष सकलानी ने कॉलेज की छात्राओं के खिलाफ कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
टांडा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल चौहान ने इस मामले को तुरंत शारीरिक शोषण के सम्बंध में गठित 12 सदस्यीय समिति को सौंप दिया है, और सम्बधित छात्र को जांच पूरा होने तक हॉस्टल तथा कक्षा से भी निष्कासित कर दिया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि फेस बुक को भेजी गई ऐसी अभद्र भाषा का कड़ा नोटिस लिया गया है और इसकी तुरंत जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। आशीष सकलानी बैच 2008 के मेडिकल के छात्र हैं और अमन काचरू के रूममेट रहे हैं। इस छात्र ने अमन काचरू के मामले में अदालत में गवाही भी दी थी।

Posted by BIJENDER SHARMA on 5:11 PM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for अमन कचरू

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery