ठाकुर कौल सिंह का आज मंडी, अपने गृह क्षेत्र, पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत

दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने ठाकुर कौल सिंह का मंडी, अपने गृह क्षेत्र, पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी व विभिन्न कांग्रेस संगठनों ने फूलमालाएं पहनाकर जहां स्वागत किया वहीं जिला भर से आए कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों, विधायकों व वर्तमान विधायकों ने अपने अपने विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए नव नियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने उनका जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया तथा बाद में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंगीला राम राव , अनिल शर्मा, प्रकाश चौधरी, टेक वंद डोगरा,सोहन लाल,मस्त राम ,मनसा राम,सुरेन्द पाल सिंह,धर्म पुर से चन्द्र शेखर ,शिवलाल शर्मा तथा महिला कांग्रेस की ओर से कमला प्रार्थी,धमेन्द्र घामी तथा कुल्लू व कांगड़ा से आए कई कांग्रेस जनों ने भी ठाकुर कोल सिंह का स्वागत किया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में नवनियुक्ति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जहां वर्तमान भाजपा सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जमकर कोसा वहीं रहस्योद्घाटन किया कि प्रदेश के 95 प्रतिशत नेता उन्हें ही दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सौंपना चाहते थे । उन्होंने कहा कि निश्चिततौर पर हिमाचल प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी और मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैंसला राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी तय करेगी । उन्होंने कहा कि धूमल सरकार एक दिन भी नहीं चल सकती है यदि उसे केन्द्र का सहयोग न मिले । प्रदेश में बड़ी बड़ी योजनाएं केन्द्र सरकार की देन हैं।
पार्टी नेता शिवलाल ने कहा कि ठाकुर कौल सिंह को पार्टी केे भीतर दो मुहों साफ से बचना होगा तो अनिल शर्मा ने कहा कि यह मंडी का सौभाग्य है कि प्रदेश में ठाकुर कौल सिंह नेतृत्व कर रहे हैं जो मंडी सेे हैं और वीरभद्र सिंह जो मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए केन्द्र में इस्पात मंत्री बने हैं। अब यह जरूरी है कि जिला मंडी की 10 सीटें कांगे्रस को मिले । सुरेन्द्र पाल ने कहा कि ठाकुर कौल सिंह अब मडंी के नहीं बल्कि हिमाचल के नेता बन गए हैं और मंडी जिला उनके साथ है।
इस अवसर पर पंडित सुखराम, वीरभद्र सिंह का नाम बहुत कम नेताओं ने अपने सम्बोधन में लिया जब कि श्रीमती कृष्णा टंडन ने वीर भद्र सिंह का नाम बार बार लिया। इससे पूर्व ठाकुर कौल सिंह का सलापड़ से लेकर मंडी सेरी मंच तक अनेकों तोरण द्वार लगाकर सैकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ स्वागत किया गया।

मंडी , 13 नवम्बर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह प्रदेश का दौरा करने के बाद ही राज्य कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसकी पुष्टि पहले वह केन्द्रीय नेतृत्व से कराने के बाद उसकी घोषणा करेंगे। राज्य कार्यकारिणी में उन पुराने लोगों को भी शामिल किया जाएगा जिनका काम अच्छा रहा है। 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने के साथ-साथ युवाओं व अनुभवी लोगों को भी शामिल किया जाएगा। यह बात ठाकुर कौल सिंह रात्रि भोज के समय पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही।
प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि वर्ष 2012 में कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो उनकी प्राथमिकता बेरोजगारों के लिए रोजगार पैदा करना होगा । भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार सरकार का दर्जा देते हुए ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी के गठन करने के बाद सरकार के खिलाफ जार्चशीट कमेटी का गठन किया जाएगा जो एक वर्ष के अंदर रिपोर्ट तैयार कर जनता के सामने ले जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उस जार्चशीट को हल्फनामे के साथ लोकायुक्त को देंगे, इस पर ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि वह जनता के सामने ले जाएंगे ताकि भाजपा के कारनामों का पता चल सके कि जनता के साथ क्या धोखा किया है।
एक अन्य सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह स्वतंत्र व पार्टी चिन्ह पर पंचायतों के चनावों में जाने के लिए तैयार हैं। यह बात हमने मुख्यमंत्री को कह दी हेै । दारलाघाट में इन दिनों कंपनी द्वारा ट्रक आपरेटरों के साथ किए जा रहे व्यहार को लेकर कौल सिंह ने कहा कि सरकार कंपनी का हित देख रही है और आपरेटरों के अनदेखी कर रही है। कांग्रेस पार्टी आपरेटरों के हित को सर्वोपरी मानती है और सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। आने वाले विधानसभा सत्र में पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, भू माफिया, हिमाचल की भूमि का कौडिय़ों के भाव देने का मामला, वन माफिया , धारा-118 का बड़े पैमाने पर उलंघन, चिकित्सा संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं में स्टाफ की कमी आदि बहुत से अहम मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होगी और ज्वलंत समस्यओं को उठाया जाएगा ।

Posted by BIJENDER SHARMA on 5:15 PM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for ठाकुर कौल सिंह का आज मंडी, अपने गृह क्षेत्र, पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery