ज्वालामुखी , सुरानी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करते हुये

ज्वालामुखी 29 नवम्बर (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी मंडल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन चौधरी ने आज आने वाले पंचायती राज चुनावों की तैयारियों के सिलिसिले में ज्वालामुखी , सुरानी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान सरकार से प्रदेश के आम आदमी का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। कांग्रेस नेता ने अफसोस जताया कि भाजपा घटिया हथकंडे अपना रही है। ताकि प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। चुनावों में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को आईना दिखा देगी। भाजपा के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है।
कांगे्रसियों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। जिससे सरकार का पंचायत चुनावों के बाद पतन निशिचत है। उन्होंने आरोप लगाया कि धूमल सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को कुछ भी नया नहीं दिया था। चूंकि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौर से चल रहीं योजनायें ही चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि मजदूरों की दीहाड़ी बढ़ाने, राशन पर सबसिडी व दूसरी अहम योजनाओं को उनकी सरकार ने ही चलवाया था। उ न्हों ने कहा कि धूमल इलाके का नहीं अपने परिवार का विकास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा से सचेत रहने की अपील भी की। व लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की गुहार लगाई।

Posted by BIJENDER SHARMA on 1:41 AM. Filed under , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for ज्वालामुखी , सुरानी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करते हुये

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery