प्रदेष में मिलेगी निःषुल्क एंबूलैंस सेवाः रवि

प्रदेष में मिलेगी निःषुल्क एंबूलैंस सेवाः रवि
नूरपुर , 28 नवंबर। प्रदेष में लोगों को निःषुल्क एंबूलैंस सेवा प्रदान करने के दृश्टिगत षीघ्र ही ''अटल स्वास्थ्य सेवा योजना'' आरम्भ की जा रही है जिसके अन्तर्गत पूरे प्रदेष में एक सौ एम्बूलैंस को विभिन्न स्थानों पर तैनात की जाएगी ताकि जरूरतमंद लोग फ्री नम्बर 108 डायल करके अपने घरद्वार पर यह सुविधा प्राप्त कर सके।  यह जानकारी सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य मंत्री श्री रविन्द्र सिंह रवि ने रविवार को नूरपुर क्षेत्र के डमटाल स्थित दुर्गामंदिर में सेवा भारती एवं मंदिर समिति हिलटाप के संयुक्त तत्वाधान में आयोेजित निःषुल्क स्वास्थ्य जांच षिविर के उदघाटन अवसर पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये दी। श्री रवि ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निःषुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेष में राश्टीय स्वास्थ्य बीमा योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत् प्रदेष में चालू वर्श अक्तूबर, तक 17304 रोगियों को 6.50 करोड़ रूपये की चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई गई है जिसमें से 5605 रोगियों को कांगड़ा जिला में लगभग दो करोड़ रूपये के  लाभ प्रदान किये गये है । उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत् वर्श में बीपीएल परिवार के पांच सदस्यों को तीस हजार रूपये तथा गंभीर बिमारी की स्थिति में एक लाख  75 हजार  रूपये की राषि ईलाज हेतू  प्रदान की जाती है।

                            उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत् प्रदेष में गर्भवती महिलाओं के लिए सरकारी अस्पतालों में निःषुल्क उपचार का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत् गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं के लिए घर से अस्पताल एंव वापिस छोड़ने के लिए निःषुल्क एम्बूलैंस सुविधा प्रदान की जाएगी तथा छः सौ रूपये का अनुदान भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बीपीएल परिवारों के लिए 38 प्रकार की जीवन रक्षक दवाईयों मुफ्त उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है इस अवसर पर श्री रविन्द्र सिंह रवि ने दुर्गामाता मंदिर में सेवा भारती संस्था द्वारा प्रदान की गई है '' एक  एम्बूलैंस'' सेवा को समर्पित किया।इससे पहले वरिश्ठ चिकित्सा अधिकारी नूरपुर डाॅ सुभाश ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और षिविर बारे विस्तृत जानकारी दी। षिविर में 450 रोगियों की निःषुल्क जांच व दवाईयां प्रदान की गई।इस अवसर पर उतर भारत के प्रमुख श्री श्रीनिवास मूर्ति ने भी अपने विचार रखें ।इस अवसर पर हडडी रोग विषेशज्ञ, प्रेरणा सहगल, श्री मुकेष भारद्वाज, श्री एसके सैनी इत्यादि उपस्थित थे।

 

Posted by BIJENDER SHARMA on 9:24 AM. Filed under , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for प्रदेष में मिलेगी निःषुल्क एंबूलैंस सेवाः रवि

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery