प्रदेष में 1150 औशधालय खोले जायेंगेः ध्वाला

प्रदेष में 1150 औशधालय खोले जायेंगेः ध्वाला
ज्वालामुखी 28 नवम्बरः प्रदेष में तीन वर्शों के दौरान मुख्यमंत्री अरोग्य पषुधन योजना के तहत् 1150 पषु औशधालय खोले जायेगें जिनमें से 239 औशधालय कांगड़ा जिला की ऐसी पंचायतों में खोले जायेगें। जहां पर अभी तक यह सुविधा उपलब्ध  नहीं है।   यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मामले मंत्री श्री रमेष ध्वाला ने रविवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चंगर क्षेत्र की गा्रम पंचायत बग मेें एक लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित पषु औशधालय का उदघाटन करने के उपरांत एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये दी।  उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र में कृशि के साथ-साथ पषु पालन को बढ़ावा देकर किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ कर सकते है। उन्होंने कहा कि कृशि में पषुधन का विषेश महत्व है तथा पदेष द्वारा पषुओं की चिकित्सा हेतू प्रत्येक पंचायत में एक-एक पषु औशधालय खोलने का निर्णय लिया है ताकि किसानों अपने पषुओं की चिकित्सा  घरद्वार पर उपलब्ध हो सकें।        श्री ध्वाला ने कहा कि चंगर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए सड़कों के निर्माण पर प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन तीन वर्शों के दौरान सड़क निर्माण पर 33 करोड़ रूपये व्यय किये गये है।    इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री के समक्ष लोगों ने 47 षिकायतें प्रस्तुत की जिनमें से अधिकांष का मौके पर निपटारा कर दिया गया षेश सम्बन्धित विभागों को षीघ्र निपटाने के निर्देंष दिये गये। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी श्री कमल हमीरपुरी,मंडलाध्यक्ष श्री कर्म सिंह, महामंत्री श्री बिमल चैधरी तथा विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
  बिजली बंद रहेगी
धर्मषाला, 28 नवंबर। विद्युत उपमंडल नम्बर-दो धर्मषाला के समीप चरान खडड् में नया टांसफामर स्थापित किया जाना है। इसके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों षामनगर, रामनगर, चरान खडड्, सरस्वती नगर,  पंजाब टूरिजम, सिविल बाजार, टीसीवी, पुलिस लाईन, टीका चेलियां, क्रिकेट स्टेडियम, तथा षिक्षा बोर्ड के आस-पास के क्षेत्रों में बिजली 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक बिजली बंद रहेगी।

    यह जानकारी सहायक अधिषासी अभियंता श्री कुलदीप ठाकुर ने दी।

                         000

 

Posted by BIJENDER SHARMA on 9:29 AM. Filed under , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for प्रदेष में 1150 औशधालय खोले जायेंगेः ध्वाला

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery