हरिपुर के समीप को हुए एक बस हादसे में मरने वालों के आश्रितों को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने







अनुराग ठाकुर ने हरिपुर बस हादसे के आश्रितों को दी ३१ लाख की राहत रा६िा



धर्मशाला २३ जुलाईः गत वर्८ा ६ नवम्बर, २००९ को हरिपुर के समीप को हुए एक बस हादसे में मरने वालों के आश्रितों को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने आज हरिपुर विश्राम गृह में ३६ परिवारों को ३१ लाख रूपये की राहत रा६िा प्रदान की।

आश्रितों में बिलासपुर के अजय कुमार व मिलखी, पवन कुमार गांव डंगार, कपिल गांव गयुंतर, गुलाबा गांव सलेड़, तेजा गांव फतेपुर, जालख के नरे६ा, रच्छपाल गांव करोटी, सोहन गयुंतर, ५ा६ाी गुलेर, कृ८णा देवी भकलेड , वीरसिंह भटोली, सरला देवी गुलेर, अनिता गुलेर, श्रवण सिंह वटीयात, सुनिता कुमारी दरगीया सकरी, कौरच्रद धलौर, रक्षा नगरोटा सूरियां, चंदन गुलेर, कामना देवी गुलेर, ५ाानू देवी हरिपुर, नि६ाा रानी बडल, सावित्री देवी मोहाल, महावीर हरियाणा, क६मीर हो६िायारपुर, मीना देवी गोलवन, सुजाता जरोट, क६मीरा देवी नगरोटा सूरियां को परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदे६ा की ओर से ३१ लाख रूपये की रा६िा के चैक प्रदान किए।

सांसद अनुराग के साथ वन विभाग के उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, हिमाचल परिवहन निगम के निदे६ाक नवीन धीमान, उपमण्डलाधिकारी(ना०) देहरा राके६ा ५ार्मा, तहसीलदार देहरा मनोज ठाकुर, एसएचओ हरिपुर डीसी ५ार्मा तथा विभि्रन विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Posted by BIJENDER SHARMA on 9:05 PM. Filed under , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for हरिपुर के समीप को हुए एक बस हादसे में मरने वालों के आश्रितों को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery