खेलों का मानव जीवन में महत्व: कपूर


खेलों का मानव जीवन में महत्व: कपूर

धर्मषाला,18 दिसंबर। धर्मषाला में आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चैलेसी क्लब सकोह ने एफसी बड़ोल को फाइनल में पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 14 टीमों ने भाग लिया।
उद्योग एवं श्रम रोजगार मंत्री श्री किषन कपूर ने षनिवार को समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री कपूर ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। जिससे जहां मनुश्य का षारीरिक विकास होता है वहीं मानसिक और बौद्धिक विकास होने के साथ साथ परिश्रम, कर्तव्यपरायणता और देषभक्ति की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विशय है कि हिमाचल प्रदेष में ग्रामीण स्तर पर खेल अधोसंरचना के सृजन के फलस्वरूप अनेक ग्रामीण क्षेत्र की मेधावी खिलाड़ियों ने राश्ट्रीय और अंतर्राश्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर देष और प्रदेष का नाम रोषन किया है। जिसमें मेधावी महिला खिलाड़ी भी षामिल हैं।
इस मौके पर फुटबाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर मुख्यातिथि ने आयोजन समिति के सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है।
इससे पहले आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों का आभार भी व्यक्त किया।

Posted by BIJENDER SHARMA on 5:27 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for खेलों का मानव जीवन में महत्व: कपूर

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery