वैज्ञानिक शोध को फील्ड तक ले जाने की आवश्यकताः मुख्यमंत्री



वैज्ञानिक शोध को फील्ड तक ले जाने की आवश्यकताः मुख्यमंत्री
हमीरपुर---मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के नवोदित व्यवसायियों को ऐसे सम्मेलनों एवं संगोष्टियों में शामिल होना चाहिए ताकि विशेषज्ञों के अनुभवों और शोध का लाभ उठाया ला सके।

मुख्यमंत्री आज हमीरपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एन.आई.टी.) के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय इण्डियन सोसायटी आॅफ थियोरैटिकल एण्ड एप्लाईड मैकेनिकस, इसटैम-2010 की 55वें सम्मेलन का शुभारंभ करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे।

प्रो. धूमल ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐसे और सम्मेलन आयोजित करने की आवश्यकता है, ताकि प्रदेश में स्थापित गुणात्मक शिक्षा अधोसंरचना में सुधार सुनिश्चित बनाया जा सके। हिमाचल प्रदेश में स्थापित अनेक निजी विश्वविद्यालयों की अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सम्बद्धता है जो आपस में अकादमिक आदान-प्रदान कर रहे हैं। इस तरह के प्रयासों से युवा विद्यार्थियों को विषयों की नवीनतम जानकारी उपलब्ध होगी और वह उच्च स्तर के व्यवसायी बन सकेंगे। उन्होंने ज्ञान के प्रकाश को प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति ज्ञान का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के व्यापक शोध के परिणामस्वरूप विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देते हैं, जो हर तरह से प्रमाणित होता है। युवा विज्ञानियों को इनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयोगशालाओं के शोध को फील्ड में कार्यान्वित करना सुनिश्चित बना रही है, ताकि इनका लाभ आम आदमी को मिल सके। ज्ञान को परिसर की चारदीवारी एवं प्रयोगशाला तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि इसे दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे सम्पूर्ण समाज को इसका व्यापक लाभ मिल सके।

प्रो. धूमल ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन के साथ-साथ, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं एवं प्रबन्धन गतिविधियों में गणित महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गणित के माध्यम से ही कई अनुत्तरित प्रश्नों का हल मिलता है। यह औद्योगिक एवं पर्यावरण विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से शिक्षित युवा गणितज्ञ निश्चित तौर पर लाभान्वित होंगे।
उन्होंने विभिन्न देशों एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए अन्य प्रतिभागियों का हिमाचल प्रदेश आने पर स्वागत किया। उन्होंने ‘एनआईटी’ के अधिकारियों को परिसर में इस तरह के महत्वपूर्ण सम्मेलन के आयोजन के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजकों द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया।

अंतरराष्ट्रीय आईएसटीएएम के अध्यक्ष एवं कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय राॅयल सोसायटी के सदस्य प्रो. टी.जे. पैडले, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन प्रतिभागियों को विश्व स्तर पर थ्योरिटिकल एवं एप्लाइड मैकेनिक्स के बारे मेें जानकारी उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने हिमाचल में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

एनआईटी के निदेशक प्रो. आर.एल. शर्मा ने मुख्यमंत्री एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एनआईटी श्रेष्ठ व्यवसायिक शिक्षा केन्द्र के रूप में उभरा है, जहां नियमित तौर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को विश्व भर में विभिन्न विषयों की नवीनतम जानकारी मिल सके।

आईएसटीएएम के अध्यक्ष प्रो. वी.डी. शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सभी का स्वागत किया तथा कहा कि नवोदित व्यवसायियों के लिए विशेषज्ञों के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान खोजने का सुनहरा अवसर है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. जे.एन. शर्मा ने मुख्यमंत्री तथा अन्य प्रतिभागियों का चार दिवसीय सम्मेलन में स्वागत किया।

राष्ट्रीय आयोजन सचिव डाॅ. राजा शेखर ने सम्मेलन की कार्यसूची की जानकारी दी।

आयोजन सचिव प्रो. पवन कुमार शर्मा ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।

विधायक श्रीमती उर्मिल ठाकुर, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री आर.एस. मनकोटिया, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री प्यारेलाल शर्मा, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के मुख्य प्रबन्ध निदेशक श्री एम.सी. परमार, हमीरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री देसराज शर्मा, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष श्री दीप कुमार, उपायुक्त श्री राजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुलदीप शर्मा, निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल श्री जे.आर. कटवाल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण श्री सोनम नेगी, विभिन्न देशों से आए प्रतिभागी, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Posted by BIJENDER SHARMA on 5:32 AM. Filed under , , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for वैज्ञानिक शोध को फील्ड तक ले जाने की आवश्यकताः मुख्यमंत्री

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery