अध्यक्ष पद के लिये बाल्मिकी समुदाय से कंचन बाल्मिकी भी चुनाव मैदान में
अध्यक्ष पद के लिये बाल्मिकी समुदाय से कंचन बाल्मिकी भी चुनाव मैदान में
ज्वालामुखी 21 दिसंबर (बिजेन्दर) । ज्वालामुखी के चुनावी मैदान में इस बार अध्यक्ष पद के लिये बाल्मिकी समुदाय से कंचन बाल्मिकी भी चुनाव मैदान में आ उतरी हैं। वह चुनाव जीते या न जीतें लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अनिल प्रभा के राजनैतिक समीकरण उनके प्रचार ने खराब करके रख दिये हैं। इलाके के दलित मतदाताओं पर उनकी नजर है। व चुनाव प्रचार के दौरान वह खसकर दलित आबादी वाले मुहल्लों में ही अपना प्रचार फिलवक्त कर रही हैं। जिससे दलित उनके साथ आ खडे हुये हैं। ज्वालामुखी के दलित मतदाता हमेशा ही कांग्रेस के हिमायती रहे हैं। दलित वोट इधर से उधर हो जायें तो कुछ भी हो सकता है।




