हिमाचल प्रदेश में पुलों को बनाने के लिये आज भी बाबा आदम के जमाने की मशीनों का इस्तेमाल

हिमाचल प्रदेश में पुलों को बनाने के लिये आज भी बाबा आदम के जमाने की मशीनों का इस्तेमाल

ज्वालामुखी दिसंबर (बिजेन्दर) । हिमाचल प्रदेश में पुलों को बनाने के लिये आज भी बाबा आदम के जमाने की मशीनों का इस्तेमाल नेशनल हाईवे कर रहा हैं। कांगड़ा धर्मशाला राष्टïृीय राजमार्ग पर बाथू के पास बन रहे पुल जिसे नेशनल हाईवे वाले बनवा रहे हैं को ही देखें । करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल को दो साल में बनाया जाना है। एक साल पहले यह काम शुरू Þआ था। लेकिन आज तक इसके पिल्लर भी खड़े नहीं हो पाये हैं। जिससे लगता है कि पुल को बनने में अभी कई साल ओर लगेंगे।

ज्वालामुखी में इन दिनों भिखारियों का आतन्क

ज्वालामुखी दिसंबर (बिजेन्दर) । देश - दूनिया में अपनी दिब्यता के लिए मशहूर तीर्थस्थल ज्वालामुखी में इन दिनों भिखारियों का आतन्क है । पूरे मंदिर मार्ग में भिखारी इस कदर फैले हैं कि श्रद्घालुओं का पैदल चलना भी मुशिकल हो गया है । भिखारी कपड़े तक फाडऩे को तैयार हो जाते हैं । खासकर मंदिर के मुहाने पर हालात बदतर हैं यहां बड़ी तादाद में लड़कियां लोगों पर झपट पड़ती हैं । वहीं यहां ठग साधुओं की भरमार है । कुछ साघु तो नशे में धुत हो भीख मांगते हैं न देने पर यह गालियां बकते हैं । मंदिर परिसर में हनुमान की प्रतिमा के सामने भी एक व्यक्ति बेखोफ हो कर श्रद्घालुओं से पैसे के लिए झीनाझपटी पर उतर आता है । हांलाकि मंदिर सरकारी नियंत्रण में है । व सुरक्षा के लिए होम गार्ड तैनात हैं । लेकिन वास्तकविक हालात कुछ ओर हैं । प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है।

Posted by BIJENDER SHARMA on 10:14 PM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for हिमाचल प्रदेश में पुलों को बनाने के लिये आज भी बाबा आदम के जमाने की मशीनों का इस्तेमाल

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery