ब्रिटेन में 50 से अधिक उम्र के एक चौथाई पुरुष अपने पार्टनर को धोखा देते हैं
लंदन--- एक ताज़ा सर्वे में यह बात सामने आई है कि
ब्रिटेन में 50 से अधिक उम्र के एक चौथाई पुरुष अपने पार्टनर को धोखा देते हैं। सर्वे में 51-55 साल के हर तीन में से एक आदमी ने यह स्वीकार किया कि उन्होनें अपने साथी के अतिरिक्त भी संबंध बनाए हैं और असुरक्षित ‘वन नाइट स्टैंड’ भी किया है। साथ ही हर चार में से एक ने स्वीकारा कि उनके एक से अधिक महिलाओं से यौन संबंध हैं।तीन हज़ार लोगों पर किए गए सर्वे में यह भी पता चला कि 50 से अधिक उम्र के हर छठवें व्यक्ति ने किसी नए रिश्ते में प्रवेश करते समय कोई कॉन्ट्रासेप्शन का इस्तेमाल नहीं किया। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार इस सर्वे में यह भी पता चला कि आज की युवा पीढ़ी अपने बड़ों की अपेक्षा अधिक संयमित है।द कॉपरेटिव फार्मेसी द्वारा कराए गए इस सर्वे ने इस बात को खारिज किया कि आज का युवा अपने से अधिक उम्र की पीढ़ी से ज़्यादा अनैतिक है। एक फार्मेसिस्ट ने कहा कि युवा पीढ़ी को बेवजह गलत कहा जाता है जबकि 50 व उससे अधिक उम्र के लोग, जब युवा थे, तब वे आज के युवा की अपेक्षा ज़्यादा अनैतिक थे




