संयोक्ता में दुकान से 3 पेटी अवैध शराब बरामद।

ज्वालामुखी 1 दिसंबर (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी से देहरियां के आगे कुछ ही दूरी पर  बाबा पंजा नामक स्थान पर एक कार चालक ने बाईक को टक्कर मार दी, जिससे बाईक में सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप ये घायल हो गए। युवकों की पहचान पंजाब के संगतपुर (फगवाड़ा)के रहने वाले कश्मीरी लाल व परमिंद्र सिंह के रूप में हुई है।  बाबा पंजा के ही रहने वाले एक स्थानीय युवक ने  दोनों घायलों को ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डा. सतिंद्र वर्मा ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों युवकों को टांडा मैडिकल कालेज भेज दिया। डा. सतिंद्र वर्मा ने बताया कि कार की टक्कर के बाद दोनों युवकों की टांग में फैक्चर हो गयार है। अस्पताल में घायल युवकों ने बताया कि वह अपनी बाईक नम्बर पी.बी.32-9806 पर कांगड़ा से ज्वालामुखी की और आ रहे थे, कि रास्ते में बाबा पंजा के पास सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी व टक्कर मारने के बाद वह वहां से फरार हो गया। डी.एस.पी.देहरा परस राम ने बताया कि यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी बलदेव डोगरा व आरक्षी अभिमन्यु ने कार चालक को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पकड़ लिया है। पुलिस ने कार चालक ईशान शर्मा के विरूद्घ भादंस की धारा 279 व 337 और एम.वी.एक्ट की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

संयोक्ता में दुकान से 3 पेटी अवैध शराब बरामद।
ज्वालामुखी 1 दिसंबर (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी देहरा थाना के अधीन पडते गांव संयोक्ता (ध्वाला) में नमकीन की दुकान चलाने वाले मदनलाल की दुकान से पुलिस ने कथित तौर पर रखी तीन पेटी अवैध शराब बरामद की है। डी० एस० देहरा परसराम से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दुकानदार नमकीन व ठण्डा बेचने की आड में कथित तौर पर अवैध शराब बेचने का काम करता है, जिस पर पुलिस ने मंगलवार देर शाम उक्त दुकान पर छापा मारा, तलाशी लेने पर  दुकान से तीन पेटी लालकिला बं्राड देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मदनलाल के विरूद्घ आवाकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शराब को कब्जे में ले लिया है।

Posted by BIJENDER SHARMA on 2:55 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for संयोक्ता में दुकान से 3 पेटी अवैध शराब बरामद।

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery