अमर सिंह सकलानी विभाग में अपनी 24 वर्श की सेवा के उपरांत गत दिवस सेवानिवृत
धर्मषाला, 1 दिसम्बर- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के उपनिदेषक, श्री अमर सिंह सकलानी विभाग में अपनी 24 वर्श की सेवा के उपरांत गत दिवस सेवानिवृत हो गए। उन्होंने अपने इस कार्यकाल के दौरान विभाग के ईएनजी यूनिट की वर्श 1987 में स्थापना के दौरान अपनी सेवाएं आरंभ की थीं। उसके पष्चात वह ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी, कुल्लू, मंडी के अतिरिक्त निदेषालय में सूचना अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने जुलाई, 2010 में धर्मषाला क्षेत्रीय कार्यालय में पदभार संभाला था। अपने समस्त कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुए कर्तव्यनिश्ठा, ईमानदारी व लग्न से कार्य किया तथा समस्त स्टाफ व मीडिया प्रतिनिधियों से मधुर संबंध स्थापित किए।
इस अवसर पर उनके सम्मान में स्टाॅफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।




