जवालामुखी युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक

जवालामुखी युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक
बिजेंदर शर्मा
जवालामुखी ===जवालामुखी युवा कांग्रेस के मंडल अधयक्ष अमन चौधरी हैप्पी ने आज यहाँ कहा है की  प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्य से वाहन खरीदने पर जो कर लगाया है, उससे प्रदेश में तैनात सेना के अधिकारियों को सीएसडी से वाहन खरीदने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे जल्द से जल्द ख़तम किया जाना चहिये   वह मंगलवार को पर्यटन निगम के होएत्ल में  जवालामुखी युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोल रहे थे उन्होंने बताया की  बैठक का उद्देश्य पंचायत चुनाव व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर विचार-विमर्श करना था। व २६ तारीख को होने वाली युवा कांग्रेस की बैठक को लेकर भी विचार विमर्श किया गया युवा नेता ने कहा  की   प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता नकार चुकी है और इसका जवाब पंचायत चुनाव में जनता खुद देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की करवाई गई जनगणना भगवा जनगणना बनकर रह गई है और इसका युवा कांग्रेस विरोध करती है। इस मौके पर कांग्रेस नेता अशोक गौतम नगर पंचायत के पार्षद शैलेश शर्मा ने भी युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए  

Posted by BIJENDER SHARMA on 1:32 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for जवालामुखी युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery