ज्वालाजी डिग्री कालेज

ज्वालाजी डिग्री कालेज में अतंर महाविद्यालय कार्यक्रम रहा फीका, कालेज प्रबधन व एनएसयूआई की अतरकलह

ज्वालामुखी: डिग्री कालेज ज्वालाजी में आज अतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ जिसमें 10 कालेजो ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के शुरु होने के बाद एकाएक कालेज प्रबधन व एनएसयूआई की अतरकलह खुलकर सामने आने लगी कार्यक्रम के बीचो बीच जहां पूरे क्षेत्र में बिजली भरपूर मात्रा में थी। कालेज के कार्यक्रम से बार-2 गायब ही रही । साथ कालेज प्रबधन का उपस्थित छात्रों व आए हुए गणमान्यो को पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था ना करना कालेज प्रबधन के भेदभाव का ही परिणाम था । उधर एनएसयूआई की कार्यकारिणी कालेज प्रबधन से इतनी खफा थी की उन्हे मंच पर पिनअप करने के लिए बुलाया गया तो मुख्यअतिथि काफि देर तक मंच पर इतजार करते रहे और एनएसयूआई कार्यकारिणी मंच पर नही आई हारकर मुख्यअतिथि को मंच से उतरना पडा। एससीए के अध्यक्ष धीरज शर्मा,उपाध्यक्ष बेबी,अमित सूद,भावना एनएसयूआई कार्यकारिणी का कहना था की कार्यक्रम के फिका रहने में कालेज प्रबधन व प्रवक्ताओ ने भी काई कसर नही छोडी बिजली के यूज निकाल दिए गए। पिछले दो वर्षो से एवीवीपी इस कालेज में जीतती आई है इस बार एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है इसलिए राजनैतिक दबाब के चलते हमारे कार्यक्रम को सफल बनाना तो दूर सहयोग भी नही मिल रहा है। ना ही मीडिया को निमंत्रण तक कालेज प्रबधन की तरफ से दिया गया। पानी पिलाने के लिए एनएसयूआई के छात्र लगे हुए है कालेज की तरफ से कोई व्यवस्था नही की गई।

Posted by BIJENDER SHARMA on 6:49 PM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for ज्वालाजी डिग्री कालेज

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery