बड़ा भंगाल के लिए भेजा ५२९ क्विंटल राशन --जिलादिश

शास्त्री अध्यापकों के साक्षात्कार स्थगित
धर्मशाला २२ नवंबर। शास्त्री अध्यापकों के बैचवाइज साक्षात्कार पर्शानिक कारणों के चलते स्थगित कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री आरसी कौंडल ने बताया कि पालमपुर और कांगड़ा तहसील के अभ्यर्थियों के लिए २५ नवंबर को साक्षात्कार रखे गए थे जबकि नूरपुर और देहरा तहसील के उम्मीदवारों के लिए २६ नवंबर को साक्षात्कार लिए जाने थे लेकिन प्र६ाासनिक कारणों के चलते आगामी आदेशों तक उपरोङ्कत साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं।

-- बड़ा भंगाल के लिए भेजा ५२९ क्विंटल राशन --जिलादिश
धर्मशाला २२ नवंबर। काँगड़ा जिला के बडा भंगाल सहित अय हिमाच्छादित क्षेत्रों के लिए ५२९ क्विंटल आव६यक खाद्य वस्तुएं और १४४० लीटर खाद्य तेल की खेप भेज दी गई है ताकि बर्फबारी के दौरान दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किसी तरह की दिङ्ककतें नहीं झेलनी पड ें।

यह जानकारी उपयुक्त कांगड ा श्री आरएस गुप्ता ने देते हुए कहा कि जिले का बड ा भंगाल क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के चलते कई बार आवाजाही प्रभावित हो जाती है जिसके चलते ही प्रदे६ा सरकार द्बारा समय रहते दुर्गम एवं जनजातीय क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।

श्री गुप्ता ने बताया कि सर्दियों के मौसम में हर वर्८ा बड ा भंगाल के अधिकां६ा लोग बैजनाथ के बीड क्षेत्र में स्थाना्रतरित हो जाते हैं तथा सरकार द्बारा इन परिवारों को रा६ान सस्ती दरों पर बीड में ही उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी गई है। ग्राम पंचायत बड ा भंगाल ने भी प्रस्ताव द्बारा बीड में ही आव६यक वस्तुओं का वितरण हेतु अनुरोध किया है। बड ा भंगाल के लिए ५ो८ा कोटा गत व८र्ाों की भांति बीड में वितरित किया जाएगा।

उ्रहोंने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों में गंदम आटा सभी योजनाओं में आठ किलो प्रति व्यङ्कित प्रतिमाह तथा अ्रय सभी आव६यक वस्तुएं प्रति रा६ान कार्ड प्रतिमाह के हिसाब से उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि बर्फबारी के दौरान जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके और किसी तरह की दिङ्ककतें नहीं झेलनी पड ें।

उपायुङ्कत ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है तथा डिपुओं में लोगों को समय पर आव६यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के दि६ाा निर्दे६ा भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं, इसके साथ ही समयसमय पर डिपुओं का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उ्रहोंने लोगों से भी आह्‌वान किया कि वह डिपुओं से नियमित रूप से अपना कोटा निर्धारित अवधि में प्राप्त करें ताकि सरकार द्बारा दी जा रही सुविधा का उनको लाभ मिल सके।

नवोदय विद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह ५ को



धर्मशाला २२ नवंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह ५ दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल ने दी।

उ्रहोंने सभी पूर्व छात्रों से निर्धारित तिथि को स्कूल परिसर में पहुंचने का आग्रह किया है ताकि नए और पुराने छात्रों के बीच परिचय और अनुभव सांझा किए जा सकें।

००००

Posted by BIJENDER SHARMA on 2:02 AM. Filed under , , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for बड़ा भंगाल के लिए भेजा ५२९ क्विंटल राशन --जिलादिश

Leave comment

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery