मार्च, 2011 तक पूर्ण होगा सौरभ वन विहारः रवि
मार्च, 2011 तक पूर्ण होगा सौरभ वन विहारः रवि
धर्मशाला 15 जूनः सौरभ वन विहार का निर्माण एवं सौंदर्यकरण का कार्य 31 मार्च, 2011 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसमें निर्माणाधीन झील, तालाब व जो अ्रय कार्य अधूरे पड़े हैं, उनका कार्य प्रारूप ३१ अगस्त, २०१० तक पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि बरसात के उपरा्रत निर्माण कार्य को शुरू कर समयावधि में पूर्ण किया जा सके।
यह जानकारी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री रव्रिद्र सिंह रवि ने सांसद श्री शांता कुमार के साथ सौरभ वन विहार के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के उपरा्रत स्वागत कक्ष में वन विभाग के कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए दी।
उ्रहोंने जानकारी दी कि लगभग १.५० करोड रूपये की राशि से निर्मित होने वाले सौरभ वन विहार के प्रथम चरण में ५० लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है तथा शेष एक करोड रूपये की राशि का प्रावधान प्रदेश सरकार द्बारा किया जाएगा ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की रूकावट न आ सके।
रव्रिद्र रवि ने बताया कि सौरभ वन विहार प्रदेश का पहला ऐसा पर्यटक स्थल होगा जहां सैलानियों को आकर्षित करने के लिये सभी सुविधाएं एक ही स्थल पर उपलब्ध होंगी, जिससे जहां पर्यटक इस वन विहार की सु्रदर आभा और धौलाधार की पर्वत श्रृंखलाओं का आन्रद लेंगे, वहीं पर प्रदेश के वीर सपूत सौरभ कालिया के बलिदान से लोग अपने जीवन में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना की प्रेरणा लेंगे, जोकि सौरभ के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
